
मंडी, 13 मार्च . प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा किसी भी भ्रम में न रहे कि कांग्रेस सरकार अपनी दस गारंटियों को लागू नहीं कर पाएगी . उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी दस गारंटियों को हर संभव कोशिश कर लागू करेगी. कहा कि कांग्रेस की सरकार मजबूत है और पूरे पांच साल बड़ी मजबूती के साथ चलेगी. पहली बार मंडी पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी तथा विधायक चंद्र शेखर द्वारा उनका स्वागत किया.
उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) मुकेश अग्निहोत्री मंडी में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के पोते की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) जय राम ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू को लॉक प्रिय मुख्यमंत्री (Chief Minister) की पहचान वाले बयान पर कहा कि जय राम के दिमाग से सत्ता अभी गई नहीं है, इसलिए अपने जहन में बिठा ले कि जनता ने उन्हें सता से बाहर किया हुआ है. विपक्ष का जो काम है वे उसे करते रहें.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दिल बहलाने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार द्वारा संस्थानों को बंद करने पर उन्हें जय राम ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री (Chief Minister) को लॉक प्रिय की पहचान से भविष्य में जाना जाएगा यह बात पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) जय राम ठाकुर ने मंडी में जन आक्रोश रैली निकालने के दौरान अपने संबोधन में कही है. मुकेश अग्निहोत्री द्वारा उसका पलटवार करते हुए कहा है कि जय राम ठाकुर की अभी-अभी सत्ता गई है. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) जयराम ठाकुर बौखलाहट में हैं. सत्ता जाने का कितना दर्द होता है वह खुद जानते हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) को कहा कि चंद दिनों में थक जाओगे,इतना उछलकूद मचाओगे तो थक जाएंगे क्योंकि हाल ही में उनको जनता ने सत्ता से बाहर किया हुआ है . उन्होंने यह भी कहा कि पांच सालों का समय बहुत लंबा होता है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गाड़ी पटरी पर आने बाली है, बजट आने वाला है क्योंकि खजाना खाली हो रखा था,75 हजार करोड़ का कर्ज कर रखा है. बजट आने के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) और मंत्रियों को भी खर्चे के अधिकार मिल जाएंगे. जो वादे कांग्रेस ने किए हुए हैं जो गरंटिया दी हुई है उन्हें हर संभव समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे. कर्मचारियों की पैंशन की मांग को पहली ही कैबिनेट में पूरा किया हुआ है. उन्होंने कहा काम करने की इच्छा शक्ति चाहिए, कर्मचारी आपके पास आते रहे आप कर्मचारियों को डराते रहे . आपने पुरानी पैंशन बहाल नहीं की कांग्रेस ने पुरानी पैंशन देने का वादा किया था, वादा भी पूरा कर दिया.
/मुरारी