

ऋषिकेश, 14 मार्च . कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें विपक्ष की आवाज दबाकर लोकतंत्र का गला घोंटने का कार्य कर रही हैं.
मंगलवार (Tuesday) को ऋषिकेश में पत्रकारों के साथ बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) हरीश रावत ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार (Central Government)हो या उत्तराखंड की सरकार दोनों जगह विपक्ष की आवाज दबाने का कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस जहां संसद में मोदी और अडानी के संबंधों को जानना चाहती है, वहीं उत्तराखंड में अंकिता भंडारीहत्या (Murder) कांड में लिपटे वीआईपी के नाम के साथ परीक्षाओं में हो रही घोटालों की जांच कराए जाने की मांग कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) रावत ने कहा कि दोनों जगह कांग्रेस की आवाज को दबाया जा रहा है,यह भारत के लोकतंत्र में पहली बार देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राज्यपाल के भाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने से पहले ही भाजपा ने राज्यपाल से प्रेस बुलवाकर अपनी बात को समाप्त कर दिया, जोकि राजनीतिक दृष्टि से लोकतंत्र पर बड़ा कुठाराघात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आमजन के हितों के मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जाती है, लेकिन राज्य सरकार (State government) की पुलिस (Police) उनकी आवाज दबाने के लिए उन्हें मीलों दूर रोककर उन पर लाठीचार्ज कर रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि इसके बावजूद भी कांग्रेस ने अपनी आवाज को बुलंद किए जाने के लिए धरना ही नहीं दिया बल्कि बैरिकेडिंग तोड़कर अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी जो विदेश की धरती से कह रहे हैं, वह बिल्कुल सत्य है. वही बात भारत में भी लगातार कही जा रही है,जबकि प्रधानमंत्री मोदी तो आए दिन विदेशों में विपक्ष के नेताओं की आलोचना लगातार करते रहे हैं और आज संसद में जो कार्य विपक्ष को करना चाहिए था, वह सत्ता पक्ष के लोग ही कर संसद को चलने नहीं दे रहे हैं.
पत्रकार वार्ता में राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, कमला प्रसाद भट्ट, एकांत गोयल, विशाल कक्कड़ सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी थे.
/रामानुज