बिलासपुर : तेज रफ्तार मोटरसाइकिल खंभे से टकराई, युवक की मौत

बिलासपुर (Bilaspur) : तेज रफ्तार मोटरसाइकिल खंभे से टकराई, युवक की मौत

बिलासपुर, 9 मार्च . बिलासपुर (Bilaspur) के सरकंडा थानांतर्गत बुधवार (Wednesday) देर शाम होली मिलने जा रहे युवक की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों की सूचना पर पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार मोपका निवासी विनोद डहरिया (28) पिता प्रजापति डहरिया होली पर्व पर शहर में घूम-घूम कर होली का पर्व मना रहा था. विनोद रंग गुलाल लगाकर शहर की तरफ गया था. बताया जा रहा है कि शहर में भी उसने दोस्तों के साथ होली खेली और फिर देर शाम मोटरसाइकिल लेकर घूमने निकल गया. उसकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अभी आरटीओ ऑफिस के पास पहुंचा था कि सड़क किनारे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई.

लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस (Police) के डायल 112 की टीम को दी. खबर मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई. माना जा रहा है कि खंभे से मोटरसाइकिल के टकराते ही युवक का सिर भी खंभे से टकरा गया, जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोंटे आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस (Police) ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले की विवेचना कर रही है.

/ चंद्रनारायण शुक्ल