
वाराणसी (Varanasi) , 08 मार्च . रोहनिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर स्थित भगत वीर मोहनसराय से अकेलवा जाने वाले मार्ग पर बुधवार (Wednesday) शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हरिजन बस्ती के कृष्ण मोहन (30) अपनी उर्मिला देवी तथा छह माह की पुत्री चांनी के साथ लोहता थाना क्षेत्र के अनंतपुर स्थित अपने ससुराल होली खेलने आये हुए थे. जहां से वापस घर लौटते समय मोहनसराय की तरफ से आ रही वैगनआर कार ने उनके बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस (Police) ने बाइक तथा चार पहिया वाहन को अपने कब्जे में लिया है. हादसे की जानकारी पर मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. कृष्ण मोहन दो भाइयों में छोटा था.
/श्रीधर