Alwar बालक को बाइक भिड़ी, फिर दो पक्ष भिड़े:तीन जनों के सिर फोड़ दिए, 6 से अधिक लोग घायल

अलवर Alwar शहर के नयाबास क्षेत्र में शनिवार रात को 11 साल के बालक को बाइक के भिड़ने के बाद दो पक्षों में लाठी-भाटा चल गए. एक पक्ष के तीन जनों के सिर फोड़ दिए गए. दूसरे पक्ष के भी तीन जनों को चोटें आई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

एक पक्ष के युवक जीत यादव ने बताया कि मोहल्ले में एक किराएदार की बाइक किसी बालक से हल्की सी भिड़ गई थी. इसके बाद जगदीश व बनवारी सहित उनके परिवार के लोगों ने किराएदार की पिटाई कर दी . उसकी बाइक को भी रख लिया. इसके बाद हम वहां गए. तब पूरे परिवार ने मिलकर हमारी पिटाई कर दी. लाठी व सरियों से वार किए. तीन जनों के सिर फोड़ दिए. जिसमें जीत यादव, भरतलाल, विक्की सैनी, निर्मला यादव घायल हुए हैं. तीन को गंभीर चोट लगी हैं. जबकि दूसरे पक्ष के बनवारी लाल ने बताया कि हमारे 11 सालके बालक को बाइक से टक्कर दी. जब उसे कहा कि धीरे चलाया करो. तब उल्टा हमें धमकी देने लगा. हाथ उठाया तो झगड़ा हो गया. इसके बाद किराएदार के मकानमालिक व अन्य लोग आ गए. जिन्होंने मारपीट कर दी. जिसमें हमारे परिवार के जगदीश , बनवारी लाल सहित तीन-चार जने घायल हुए हैं. पुलिस को रात को ही सूचना दे दी थी.

अस्पताल में ये दूसरे पक्ष के लोग.