बिहारः अररिया में स्कार्पियो-बाइक की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

बिहार के अररिया में सड़क दुर्घटना के बाद खड़े लोग.

पटना, 09 मार्च . बिहार (Bihar) में अररिया जिले के फारबिसगंज थानांतर्गत लुटिया पुल के समीप दो बाइक सवार चार लोगों को बुधवार (Wednesday) रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस (Police) के मुताबिक घटना रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के लुटिया पुल के समीप घटी. होली के रंग में सराबोर दो बाइक पर सवार चार युवक बीते रात रानीगंज से फारबिसगंज की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों बाइक में टक्कर मारते हुए विपरीत दिशा से आ रहे एक मैजिक वाहन में टक्कर मारी, जिससे मैजिक वाहन के साथ-साथ दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए.

घटना में चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए नेपाल इलाज के लिए ले जाया गया.

तीनों मृतक की पहचान भवानीपुर के अमर कुमार, सीकेन कुमार, रघुनाथपुर वार्ड संख्या 6 के रंजीत कुमार के रूप में की गई है. गंभीर रूप से घायल युवक दीपक कुमार रघुनाथपुर निवासी बताया जाता है.

घटना की सूचना मिलते ही परवाहा पुलिस (Police) चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. टक्कर मारकर भाग रहे स्कॉर्पियो को पकड़ कर फारबिसगंज थाना ले गए.

/गोविन्द