बिहारः मुंगेर में पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प में एक की मौत, तीन गंभीर

बिहारः मुंगेर में पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प में एक की मौत, तीन गंभीर

पटना, 09 मार्च . बिहार (Bihar) में मुंगेर जिले के जमालपुर में होली की शाम पुराने विवाद में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि निजी नर्सिंग होम में घायल ओमप्रकाश की मौत इलाज के दौरान हो गई.

ओमप्रकाश के सिर पर खंती से हमला किया गया था. सिर में ज्यादा चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई. चार लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. निजी नर्सिंग होम में सभी का इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों से खंती और लोहे का रड निकल गया. आपसी विवाद की इस झड़प में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस घटना में अजीत कुमार, ओम प्रकाश, मधु देवी, मनोज सिंह और मेजर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. अनुमंडल पुलिस (Police) पदाधिकारी राजेश कुमार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

घटना की सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शारदा, जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार और ईस्ट कॉलोनी के थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु बड़ी संख्या में जवानों के साथ मौके पहुंचे थे. पुलिस (Police) अभी मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी पर केस दर्ज नहीं किया गया है.

/गोविन्द