हिंदू नवजागरण मंच का द्विवार्षिक जिला अधिवेशन हुआ संपन्न

हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता
हिन्दु नव जागरण मंच के अधिवेशन मेॆ शामिल कार्यकर्ता

मोतिहारी,12 मार्च .हिंदू नवजागरण मंच का द्विवार्षिक जिला अधिवेशन रविवार (Sunday) भुमीहार ब्राह्मण छात्रावास के स्वामी सहजानंद सभागार में जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम कि शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. अधिवेशन में विगत दो वर्षों कि संगठनात्मक समीक्षा के साथ आगामी दो वर्षों के लिए जिला कार्यकारी मंडल का गठन एवं कार्ययोजना प्रस्तुत किया गया.मुख्य संरक्षक प्रो शोभाकांत चौधरी ने सत्र 2023-25 के जिला मंगल समिति के लिए जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री, जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार, जिला उप प्रधान शम्भु प्रसाद जायसवाल एवं सुरेश नारायण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला कार्यकारी संजय कुमार तिवारी,शशि भूषण शर्मा,आनंद मिश्र, कुन्दन कुमार तुलसी को बनाया गया.

प्रसार प्रमुख त्रिलोकी नाथ चौधरी, शास्त्र प्रसार प्रमुख उचित नारायण झा, शस्त्र प्रसार प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, बौद्धिक प्रमुख रमेश यादव, मंगल यात्रा प्रमुख शैलेन्द्र तिवारी, कार्यालय प्रमुख राममनोहर को बनाया गया. वही संरक्षक मंडल के सदस्य मुरारी शरण पांडे, अरविंद मिश्रा,जगदीश प्रसाद, सुरेश प्रसाद सिंह को बनाया गया.

नवनियुक्त जिला प्रधान ने मोतिहारी,ढाका, पताही,अरेराज, पकड़ीदयाल, केसरिया,पीपरा कोठी सहित अन्य प्रखंडों में प्रखंड मंगल समिति,संरक्षक एवं संयोजक की भी घोषणा की गई. आगामी दो वर्षों कि कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए नव नियुक्त जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि संगठन अगामी दो वर्षो में जिला के पांच सौ गांवों में मंगल मिलन केंद्र स्थापित करेगा. का लक्ष्य लेकर कार्य करेगा.गांव एवं नगर के मुहल्ले में भी इकाई के रूप में विकसित किया जायेगा.होगा जहां प्रत्येक मंगलवार (Tuesday) को संवाद सहमति सहकार के माध्यम से समाज के नैतिक एवं भौतिक विकास के साथ अपने समस्याओं के समाधान कि दिशा में काम किया जायेगा.साथ हीं संगठन विस्तार हेतु जिला के एक हजार गांवों में संपर्क अभियान शुरू होगा.

मुख्य संरक्षक प्रो शोभाकांत चौधरी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हिंदू नवजागरण मंच का कार्य समाज में संस्कार एवं संगठन निमार्ण का है इसे पुरा करने में सभी तन मन धन से अपना योगदान दें. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री ने कहा कि हिंदू जीवन पद्धति के मार्ग पर चल कर रामराज्य कि ओर समाज दो कदम बढ़ाए इस हेतु समाज जागरण का ईश्वरीय कार्य पूरा करने के लिए हम सभी पर महत्ती जिम्मेदारी संगठन ने दिया है.

/आनंद