भोपाल : महिला कांग्रेस नेता ने महिला सफाईकर्मियों और नर्सों संग मनायी होली

भोपाल (Bhopal)  : महिला कांग्रेस नेता ने महिला सफाईकर्मियों और नर्सों संग मनायी होली

भोपाल (Bhopal) , 8 मार्च . मप्र कांग्रेस की प्रवक्ता दीप्ति सिंह ने भी बुधवार (Wednesday) को अनूठे अंदाज में होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. उन्होंने अपने निवास पर महिला सफाईकर्मियों और नर्सों की आरती उतारी तथा उन्हें उपहार भी दिये.

कांग्रेस प्रवक्ता दीप्ति सिंह ने अपने घर पर महिला सफाईकर्मियों और अस्पताल में काम करने वाली नर्सों की आरती उतारी और उन्हें गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. दीप्ति सिंह ने महिला दिवस के मौके पर महिला सफाईकर्मियों को पानी की बॉटल, छाता, जूते और ग्लव्ज जैसे उपहार भी दिये. दीप्ति सिंह ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है. ऐसे में नियमित रूप से समाज में अपना फर्ज निभाने वाली बहनों को गर्मी से बचने के लिए छाता, पीने का साफ पानी रखने के लिए पानी की बॉटल, हाथों की सुरक्षा के लिए ग्लव्ज और पैरों की सेफ्टी के लिए शूज भेंट किए हैं.

/केशव दुबे