भोपाल: एसीपी की गाड़ी ने मारी बाइक को टक्कर, महिला घायल


भोपाल (Bhopal) : एसीपी की गाड़ी ने मारी बाइक को टक्कर, महिला घायल

भोपाल (Bhopal) , 9 मार्च . शहर के लिंक रोड-3 पर गुरुवार (Thursday) दोपहर एसीपी की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला के हाथ में चोट आई है. फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीपी की गाड़ी ने गुरुवार (Thursday) को एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में बाइक पर बैठी महिला के हाथ में चोट आई है. घटना के समय एसीपी गाड़ी में नहीं थे. हादसे के बाद ड्राइवर ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने गाड़ी का पीछा किया और सप्रे संग्रहालय के पास उसे रोक लिया. भीड़ में शामिल लोगों का कहना था कि ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था और घटना के बाद वह पीड़ित पक्ष पर ही धौंस जमा रहा था. इस मामले में कमला नगर थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं आई है. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर को डायल-100 लेकर गई है.

/ केशव दुबे