भिवानी: स्कूली छात्राओं को मिलेगी नई सौगात

भिवानी: स्कूली छात्राओं को मिलेगी नई सौगात

भिवानी, 14 मार्च . करीबन पौने तीन लाख की आबादी वाले भिवानी शहर को अब नई सौगात मिलने वाली है. शहर में काफी लंबे समय से छात्राओं के लिए स्कूल की मांग थी. शहर में अलग से छात्राओं का एक ही स्कूल था. जिसमें लगभग साढ़े तीन हजार छात्राएं पढ़ रही हैं. जिसके चलते स्कूल दो पारियों में लगता है, लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है.

शहीद भगतसिंह चौक के पास अढ़ाई एकड़ में स्कूल का तिमंजिला नया भवन बनकर तैयार हो चुका है. इसमें इसी नए सेशन से कक्षाएं लगनी शुरू होंगी. इस बारे में भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि शहीद भगतसिंह चौक के पास छात्राओं के स्कूल लिए शानदार तिमंजिला बिल्डिंग बनकर तैयार है. सिर्फ चारदीवारी बननी बाकी है. उसका भी टेंडर हो चुका है. उन्होंने कहा कि चारदीवारी का काम होता रहेगा. इसी सेशन से कन्या स्कूल को शिफ्ट किया जाएगा और पहली से बाहरवीं तक कक्षाएं नई बिल्डिंग में शुरू हो जाएंगी.

/इन्द्रवेश