
भिवानी, 09 मार्च . हरियाणा (Haryana) रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर 12 मार्च को फरीदाबाद (faridabad) में होने वाले परिवहन मंत्री के आवास के घेराव की तैयारियों के लिए गुरुवार (Thursday) को सांझा मोर्चा का जीप जत्था भिवानी डिपो में पहुंचा. इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने भिवानी बस स्टैंड पर गेट मीटिंग की तथा कर्मचारियों की मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर राज्य कमेटी के नेता रणवीर गहलोत, नरेंद्र दिनोद, जोगिंद्र ढुल, ईश्वर तालु, जोगिंद्र ढुल, जगदीप लाठर, अमित मेहराणा, दिनेश हुड्डा व अशोक खोखर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए सरकार व उच्च अधिकारियों से कई बार बातचीत हो चुकी है. ज्यादातर मांगों पर सहमति बनने के बावजूद भी आज तक उन्हें लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को सांझा मोर्चा द्वारा चंडीगढ़ (Chandigarh) में अतिरिक्त परिवहन सचिव से मास डेट डेपुटेशन के रूप में मिलकर मांगों बारे अवगत करवा गया गया था, लेकिन अभी तक लंबित मांगों का समाधान ना होने के कारण कर्मचारियों में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि लंबित मांगों को मनवाने के लिए पूरे प्रदेश से हजारों रोडवेज कर्मचारी 12 मार्च को फरीदाबाद (faridabad) में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे.
उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चा द्वारा 31 सूत्रीय मांग पत्र रोडवेज के उच्च अधिकारियों व सरकार को कई बार भेजा जा चुका है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को लागू करने में आनाकानी कर रही है. उन्होंने कहा कि रोड़वेज कर्मचारी परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान 35400 किए जाने, कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाशो की कटौती के आदेशों को वापस लिए जाने, पुरानी पेंशन नीति को लागू किए जाने, लंबे समय से लंबित लिपिक, टिकट वेरीफायर की प्रमोशन शीघ्र किए जाने, कर्मचारियों को 3 वर्षों की बकाया शीघ्र दिए जाने, एलटीसी का भुगतान शीघ्र किए जाने, रोडवेज के बेड़े में 10 हजार नई बसों को शामिल किए जाने, हरियाणा (Haryana) कौशल रोजगार निगम को भंग करके सभी रिक्त पदों पर भर्ती पक्की भर्ती किए जाने, कर्मचारियों को 5 हजार जोखिम भत्ता दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत्त है.
/इन्द्रवेश