बीडीसी चेयरमैन ने विकास कार्यों की करवाई शुरुआत

बीडीसी चेयरमैन ने विकास कार्यों की करवाई शुरुआत

आरएस पुरा, 13 मार्च . बीडीसी चेयरमैन आरएस पुरा तरसेम कुमार शर्मा तथा ब्लॉक आरएस पुरा की आगरा (Agra) चक पंचायत की सरपंच सपना देवी ने सोमवार (Monday) को संयुक्त रूप के साथ गांव ओल्ड आगरा (Agra) चक में लगभग 12 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत करवाई.

इस मौके पर नायब सरपंच रंगनाथ, चेयरमैन मोहन लाल शर्मा तथा पंच हरि सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन तरसेम कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government)के प्रयासों के कारण पंचायतों में तेजी के साथ विकास कार्य हो रहे हैं और उसी के चलते आज इस पंचायत में भी लाखों रुपए की लागत से विकास कार्यों को शुरू करवाया गया है. कार्य पूरा होने से लोगों को चलने के लिए बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी.

चेयरमैन ने पंचायत के लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह से पंचायत के विकास तथा बेहतरी के लिए कदम उठाए जाएंगे और लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. इस अवसर पर सरपंच सपना देवी ने कहा कि गांव ओल्ड आगरा (Agra) चक के लोगों की पुरानी मांग थी जहां पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य हो जिसके चलते आज इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत करवा दी गई है और जल्द कार्य पूरा होने से लोगों को राहत मिलेगी.

सरपंच ने पंचायत के लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह से पंचायत में विकास कार्यों को जारी रखा जाएगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. इस मौके पर पंच हरि सिंह ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया. इस मौके पर जनक चौधरी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

/अमरीक