लंदन . इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को आईसीसी ने कुछ ज्यादा ही रियायतें दे दी हैं जिससे वह मोटेरा जैसी पिचें बना रहा है और अगर आईसीसी इसी प्रकार उसे राहत देता रहा तो वह आगे भी इसी प्रकार की पिचें बनाता रहेगा. इसलिए अब आईसीसी को सख्त रवैया अपनाना चाहिये. मोटेरा में हुए दिन-रात्रि के टेस्ट में भारतीय टीम ने दो दिनों के अंदर ही मेहमान टीम इंग्लैंड को हरा दिया था उसी के बाद से ही यहां की पिच पर सवाल उठने लगे हैं.
टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अब अंतिम टेस्ट को केवल ड्रॉ कराने की जरूरत है. वॉन ने कहा कि भारतीय बोर्ड को ऐसी पिच तैयार करने के लिए जितनी अधिक राहत दी जाएगी, उतना ही आईसीसी प्रभावहीन होती दिखेगी. वॉन ने कहा, बीसीसीआई को अपने अनुसार पिच तैयार करने की इजाजत आईसीसी से मिली हुई है. इससे टेस्ट क्रिकेट को नुकसान ही पहुंच रहा है. समय से पहले मैच खत्म होने से प्रशंसकों को भी मजा नहीं आता और उनके टिकट के पैसे भी वापस किए जाने चाहिए. वॉन ने कहा कि मैच की किसी भी पारी में 250 रन नहीं बन सके. ऐसे में इसे अच्छी पिच कैसे कहा जा सकता है. साथ ही कहा कि विश्व चैम्पयनशिप के तहत ऐसी पिच बनाने वाली टीमों के अंक भी काटे जाने चाहिए.