अजमेर | बैंक आफ इंडिया (बीआेआई) के मैनेजर द्वारा 1.50 कर्मचारियों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. आराेपी मैनेजर ने एफडीआर से राशि खुद के खाते में ट्रांसफर कर ली. पैसा ट्रांसफर करने के लिए बैंक के अन्य अधिकारियाेें की आईडी का दुरुपयोग किया गया.
बैंक द्वारा की गई जांच में इसकी पुष्टि हुई है. उदयपुर अंचल के मैनेजर ने आराेपी मैनेजर के खिलाफ काेतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. बीआेआई के अंचल प्रबंधक सुमन कुमार ने रिपाेर्ट दर्ज कराई. रिपाेर्ट में बताया है की कचहरी राेड स्थित शाखा में जुलाई 2019 से जुलाई 2022 तक संदीप कुमार भरीया बताैर वरिष्ठ प्रबंधक पदस्थ था.
बैंक की शाखा द्वारा माेटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल अजमेर के नाम की 1.50 कराेड़ की एफडीआर बनवाई गई. 2 मार्च 2023 काे इनमें से एक एफडीआर की राशि प्राप्त किए जाने के लिए मूल एफडीआर बैंक काे प्राप्त हुई. जबकि इससे पहले ही 45 लाख 12 हजार 116 रुपए तत्कालीन शाखा प्रबंधक संदीप कुमार द्वारा बिना मूल एफडीआर 22 जून 2020 काे अपने निजी एचडीएफसी बैंक के खाते में ट्रांसफर कर लिए. फिर 6 लाख 63 हजार 847 रुपए 2 अगस्त 2021 काे इसी खाते में ट्रांसफर कर लिए गए.
जबकि अन्य राशि काे भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. कुल 1.50 कराेड़ रुपए खाते में ट्रांसफर किए गए. आराेपी संदीप कुमार ने खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बैंक में तत्कालीन कार्यरत शैलेंद्रसिंह व संगीता, राहुल साेनी की आईडी फर्जी तरीके से दुरुपयाेग कर राशि अपने खाते में डाल दी.