

सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे आरएसएस संघ संचालक मोहन भागवत
बगहा, 13 मार्च . बगहा वन विकास भारती कैंसर अस्पताल के होम्योपैथिक डॉक्टर (doctor) पद्मभानु सिंह को आगामी 18 मार्च को नागपुर महाराष्ट्र (Maharashtra) में होने वाले सबसे बड़े होम्योपैथिक चिकित्सा सम्मेलन में यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. समाचार के मुताबिक इस खबर से डॉक्टर (doctor) पद्मभानु सिंह के परिवार में खुशी हैं. इनके चाहनेवाले इसके लिए बधाई संदेश दे रहे हैं.
मीडिया (Media) से बातचीत करते हुए डॉ.पद्मभानु सिंह ने आज बताया कि आगामी 18 और 19 मार्च को महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में बर्नेट होम्योपैथी द्वारा ऑल इंडिया होम्योपैथी रिसर्च समिट होने जा रहा है.इस समागम में मुख्य अतिथि के तौर पर आरएसएस संघ संचालक मोहन भागवत,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री (Chief Minister) देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे और सिनेमा जगत की कई नामचीन हस्तियों में जीनत अमान, आशा पारेख,हेलन एन्न रिचर्डसन खान सहित सिंगर कैलाश खेर,हिमेश रेशमिया आदि शामिल होंगे.
नाथ तिवारी