जांजगीर : पीथमपुर में चांदी की पालकी में निकलेगी बाबा कलेश्वर नाथ की बारात, नागा साधू करेंगे शौर्य प्रदर्शन

जांजगीर : पीथमपुर में चांदी (Silver)  की पालकी में निकलेगी बाबा कलेश्वर नाथ की बारात, नागा साधू करेंगे शौर्य प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा,12 मार्च . जिले में रंग पंचमी के दिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उज्जैन के नाम से विख्यात जांजगीर क्षेत्र के पीथमपुर गांव में बाबा कलेश्वर नाथ की बारात धूम धाम से निकलती है. परंपरा के अनुसार इस अवसर पर देश के अलग अलग अखाड़ों के नागा साधू शौर्य प्रदर्शन करते है.

जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचते है. मान्यता है कि बाबा कलेश्वर नाथ के दर्शन मात्र से निःसंतानां को संतान प्राप्ति होती है. वहीं पेट संबंधी पुराने से पुराना रोग से भी निजात मिलता है.

जांजगीर के पीथमपुर स्थित बाबा कलेश्वर नाथ पर लोगों की अगाध आस्था है. लोग बाबा कलेश्वर नाथ को कलेश हरने वाला मानते है यही वजह है की रंग पंचमी के दिन बाब कलेश्वर नाथ के बारात में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग पहुचते है. पीथमपुर में शिव बारात निकालने की पुरातन परंपरा चली आ रही है पीढ़ियों की यह परंपरा आज भी कायम है, यह बारात बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ हो कर वापस मंदिर में समाप्त होती है.

/ हरिश तिवारी