आयूष मणि तिवारी बने बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक

बीएसएफ

कोलकाता (Kolkata) , 14 मार्च . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत के नए महानिरीक्षक के रूप में आईपीएस आयूष मणि तिवारी ने मंगलवार (Tuesday) को पदभार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सबसे पहले बीएसएफ के अधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने सीमांत इलाकों में हो रही गतिविधियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह प्रभावी सीमा वर्चस्व जारी रखेंगे. किसी भी नापाक गतिविधि को विफल करने के लिए सीमा को अभेद्य बनाएंगे. उन्होंने जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को जारी रखने पर विशेष बल दिया.

आयूष मणि तिवारी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने बाद गुजरात (Gujarat) से एमबीए किया और उस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस (Police) प्रबंधन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने पुलिस (Police) अधीक्षक के रूप में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई सांप्रदायिक और जाति-संवेदनशील जिलों जैसे तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुवल्लुर और नमक्कल में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने चेन्नई (Chennai) शहर में डीसीपी और कोयम्बटूर रेंज के डीआईजी और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सशस्त्र पुलिस (Police) के आईजीपी के रूप में भी काम किया है.

2007 में आयूष मणि तिवारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आए और पाकिस्तान के साथ सीमा पर स्थापित गुजरात (Gujarat) ब्यूरो का नेतृत्व किया. उन्होंने तीन साल तक नागरिक उड्डयन ब्यूरो में डीडीजी के पद पर भी कार्य किया है. बीएसएफ में वह राजस्थान (Rajasthan) सीमांत के आईजी और बल मुख्यालय में विभिन्न महत्पूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है जिसमें मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस (Police) पदक भी शामिल है.

/ भानुप्रिया / गंगा