

अयोध्या (Ayodhya),13 मार्च . अयोध्या (Ayodhya)नगरी के जगदीशपुर मंदिर में साहित्यिक संस्था साहित्यमंगलम द्वारा होली मिलन का आयोजन सोमवार (Monday) को किया गया. जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष डा0 जनार्दन उपाध्याय ने तथा संचालन महासचिव वीर विक्रमादित्य सिंह ने किया. होली मिलन में आये लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया तथा गले मिलकर होली की बधाई दी.
होली मिलन में गीतकार एवं कवि अरुणकुमार मिश्र एडवोकेट,जय प्रकाश चतुर्वेदी एडवोकेट,रामबाबू गुप्ता बेबस, हरिशंकर शर्मा, वीर विक्रमादित्य सिंह, रणवीर प्रकाश सहित अन्य कवियों ने होली गीत, बारामासा, फगुआ आदि सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया.
इस अवसर पर रामकथा संग्रहालय के सेवानिवृत बीथिका सहायक मानस प्रसाद तिवारी, महाराजा कालेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य शेषनारायण मिश्र, समाजसेवी सम्पूर्णानंद बागी, स्वामी प्रसाद मिश्र, रामानन्द मौर्य, शिवकुमार मिश्र, ओंकार नाथ पाण्डेय, सुमित्रानंदन यादव, अनिल मिश्र, भानुप्रताप सिंह, अनूप श्रीवास्तव, संजय यादव सहित अन्य लोंगों ने होली पर्व की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए. इसके वर्तमान स्वरूप व गिरते स्तर पर सारगर्भित चर्चा की और आपसी शिकवा शिकायतों को दूर करते हुए सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाने हेतु अभियान चलाने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के अन्त में डा0 जनार्दन उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हम सबको होली की महत्ता को बरकरार रखते हुए इसके स्वरूप में सुधार लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए.