
चार से दस दिन में ठीक हो रहे मरीज, संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार
हमीरपुर, 13 मार्च . मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग सभी तरह से संक्रमण से निपटने को लेकर तैयार है.
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आर एस प्रजापति ने बताया कि इस समय सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़े हैं. प्रतिदिन की ओपीडी में नब्बे फीसदी मरीज वायरल संक्रमण से प्रभावित हैं. हालांकि अभी ऐसी कोई इमरजेंसी (Emergency) भी नहीं है कि ऐसे मरीजों को भर्ती करके उपचार दिया जाए. चार से दस दिन में मरीज ठीक हो रहे हैं. खांसी जरूर कई-कई दिन तक लोगों को परेशान किए हैं. लोग खानपान में विशेष सतर्कता बरतें. फ्रिज का पानी प्रयोग न करें. कूलर, एसी भी न चलाएं.
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष निरंजन ने बताया कि यही हाल बच्चों का है. बच्चों में भी सर्दी-जुकाम और निमोनिया के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. इस मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. सर्दी-गर्मी की वजह से ही बच्चे बीमार हो रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय प्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल में किसी भी संक्रामक बीमारी से निपटने को लेकर पूरी इंतजाम हैं.
अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से 70 बेडों में सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई है. बी टाइप के 78 और जंबो साइज के छह ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. जबकि 20 कंस्ट्रेटर की उपलब्धता है. पर्याप्त दवाएं हैं. और डॉक्टरों (Doctors) के लिए बराबर शासन स्तर पर लिखा-पढ़ी की जा रही है. फिलहाल ऐसी कोई इमरजेंसी (Emergency) भी नहीं है जिसकी वजह से मरीजों को भर्ती करने या उपचार करने में किसी तरह की दिक्कत हो. उन्होंने लोगों से मौजूदा समय में मौसम के उतार-चढ़ाव से खुद को बचाने की अपील की है.
संक्रामक रोगों के नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ. अनूप निगम ने बताया कि किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें. एक-दूसरे से दूरी बनाएं रखे. मरीज भी खुद को दूसरों से अलग ही रखें ताकि संक्रमण एक से दूसरे में न जाएं. घबराने की आवश्यकता नहीं है. मौजूदा समय में सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ते है. खानपान में एहतियात बरतें.
/पंकज