शराब के लिए युवक से लाखों रुपए लूटने का प्रयास

उदयपुर. शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में शराब की दुकान का कलेक्शन जमा करवाने जा रहे एक युवक से तीन युवकों ने शराब पीने की नीयत से 8 लाख रुपए लूटने का प्रयास किया. पुलिस के अनुसार प्रकाश पुत्र सुरेश नागदा निवासी पानेरियों की मादड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि वह चेटक स्थित वाईन स्टोर से 8 लाख 34 हजार रुपए लेकर आर के सर्कल पर मैन आॅफिस में जमा करवाने के लिए जा रहा था. रास्ते में आलू फैक्ट्री कच्ची बस्ती में तीन बाइक सवार युवक फरदीन उर्फ बुग्गी, इदरीश व करण सेन ने उसे रुकवाया और उससे शराब के लिए पैसों की मांग की. आरोपियों ने उसके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया. जिस पर उसने शोर मचाया तो एक युवक भरत सिंह चुण्डावत आया, जिस पर ये युवक फरार हो गए.