
आठ लोगों पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस (Police), गिरफ्तारी नहीं
हिसार, 09 मार्च . जिले के अग्रोहा थाना के गांव मलापुर मेंहत्या (Murder) मामले के गवाह पर गुरुवार (Thursday) को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और चोटें मारी. उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपियों ने उसे धमकी दी कि वह गवाह के तौर पर कोर्ट की तरफ न जाएं, अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे.
घायल राजबीर ने गुरूवार को अग्रोहा पुलिस (Police) को दिए बयान में बताया कि वह मलापुर गांव का रहने वाला है और खेती बाड़ी का काम करता है. उसके ताऊ के लड़के ने गांव में शराब का ठेका लिया हुआ है. वह दोपहर तीन बजे ठेके के करीब पहुंचा. इस दौरान करीब आठ लोग रघुवीर उर्फ काला, बजरंग, सुरजाराम, पवन कुमार, गब्बर, राजेश, गुलाब, औमप्रकाश ने उसका रास्ता रोक लिया. सभी ने उसे घेर कर थप्पड़-मुक्के मारे, वहीं रघुवीर ने अपने हाथों में लोहे का पंच लिया हुआ था, जो कि उसके सिर पर मारा. इस दौरान उसने कहा कि हिसार (Hisar) कोर्ट में हमारे खिलाफ जो मुकदमा है, अगर तुमने गवाही दी तो जान से मार देंगे. इसके बाद वहां से चले गए. परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
घायल राजबीर ने बताया कि वर्ष 2018 में गांव में मर्डर हुआ था जिसका वह गवाह है. उसकी आने वाली 14 मार्च को हिसार (Hisar) कोर्ट में गवाही है. हमलावरों ने कोर्ट में गवाही नहीं देने के लिए धमकी दी है. अग्रोहा पुलिस (Police) ने राजबीर की शिकायत पर आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
/राजेश्वर