
जयपुर (jaipur), 13 मार्च . राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा का बजट सत्र नौ दिन अवकाश के बाद सोमवार (Monday) से फिर से शुरू होगा. सोमवार (Monday) को महिला एवं बाल विकास और जनजाति क्षेत्रीय कल्याण की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही जनलेखा समिति और प्राक्कलन समिति सहित अन्य महत्वपूर्ण समितियों के गठन का प्रस्ताव भी विधानसभा में लाया जाएगा.
पंद्रहवीं विधानसभा के अंतिम बजट सत्र का 20 मार्च तक का कामकाज तय किया जा चुका है. सरकार ने हाल में अधिवक्ताओं के आंदोलन के बाद हुए चर्चा में सत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट संबंधी विधेयक लाने का वादा किया है. इसे देखते हुए माना जा रहा है कि 22 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र चल सकता है. सोमवार (Monday) को विधायक ज्ञानचंद पारख और रीता चौधरी की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे, वहीं वित्तीय समितियों के गठन से संबंधित प्रस्ताव सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी प्रस्तुत करेंगे.