
गुवाहाटी (Guwahati) , 11 मार्च . पुलिस (Police) और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से असम पुलिस (Police) का सुर समलय कार्यक्रम शनिवार (Saturday) को आयोजित होगा. यह कार्यक्रम सप्ताह के प्रत्येक शनिवार (Saturday) को सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा.
यह कार्यक्रम शनिवार (Saturday) को पहली बार दिघलीपुखुरी के तट पर आयोजित होगा. सुधाकांत भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका के प्रसिद्ध गीतों को असम पुलिस (Police) के बैंड ने प्रस्तुति दी. शीर्ष पुलिस (Police) अधिकारी पार्थ सारथी महंत ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रारंभिक चरण में गुवाहाटी (Guwahati) के विभिन्न इलाकों में आयोजित किया जाएगा. बाद में उसे राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जाएगा.
महंत ने कहा कि जनता और पुलिस (Police) के बीच की दूरी को कम करना असम पुलिस (Police) का उद्देश्य समाज में आपराधिक घटनाओं से दूर कर समाज में शांति व्यवस्था को कायम करना है. ऐसे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पुलिस (Police) महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह के नेतृत्व में कुछ अलग कार्रवाई की जा रही है.