एएसपी ने थत्यूड़ थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया

एएसपी ने थत्यूड़ थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया

नई टिहरी, 09 मार्च . एएसपी ने थाना थत्यूड़ का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया. इसमें उन्होंने थानाध्यक्ष को लंबित विवेचनाओं को त्वरित गति से निपटाने के आदेश देते हुए पुलिस (Police) कार्मिकों की समस्याओं का समाधान तय समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए.

गुरुवार (Thursday) एएसपी विजेंद्र दत्त डोभाल ने थाना थत्यूड़ में पहुंचकर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, मालखाना, भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवं शिशु कल्याण पटल, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीवी कैमरों आदि का निरीक्षण कर इन्हें सुचारू रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही महत्वपूर्ण रजिस्टरों, असलहों व आपदा सम्बंधी उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली.

कर्मचारियों को असलहों की हैडलिंग भी करवाई. थाने अभिलेखों को अपडेट रखने के साथ ही माल मुकदमातियों, मुकदमाती वाहनों एवं अन्य मालों का शीघ्रताशीघ्र निस्तारण करने को कहा. जीपी लिस्ट का समय-समय पर मिलाने करने को कहा. एएसपी डोभाल ने इस दौरान पुलिस (Police) कार्मिकों की समस्याओं को भी जाना और थानाध्यक्ष को पुलिस (Police) कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया.

/प्रदीप डबराल/