
हुगली, 14 मार्च . चुंचूड़ा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार ने मंगलवार (Tuesday) को हुगली से भाजपा सांसद (Member of parliament) लॉकेट चटर्जी के खिलाफ चुंचूड़ा कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया.
उल्लेखनीय है कि हुगली जिले के कद्दावर तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा सांसद (Member of parliament) लॉकेट चटर्जी ने असित मजूमदार की संपत्तियों पर सवाल उठाया था. साथ ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) भर्ती घोटाले से उनका नाम जोड़ने करने की कोशिश की थी. भाजपा भाजपा सांसद (Member of parliament) के आरोपों पर तृणमूल विधायक काफी बिगड़े थे और उन्होंने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही थी. हालांकि, भाजपा सांसद (Member of parliament) लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वे भी तृणमूल विधायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगी. तृणमूल विधायक ने पिछले दिनों लॉकेट चटर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
लॉकेट ने दावा किया कि तृणमूल विधायक को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है. इसलिए वह उन पर भद्दी-भद्दी टिप्पणियां करते हैं. /धनंजय