अहमदाबाद Ahmedabad . पहली जुलाई से असारवा-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन संशोधित नंबरों से चलेगी. पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 19329/19330 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्सप्रेस वाया उदयपुर ट्रेन के नंबरो में 1 जुलाई 2023 से बदलाव किया जा रहा है.
वर्तमान में चल रही ट्रेन संख्या 19329/19330 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्सप्रेस 1 जुलाई 2023 से संशोधित नंबर 19315/19316 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्सप्रेस के रूप में चलेगी. ट्रेन संख्या 19315/19316 की बुकिंग 12 मार्च, 2023 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिएयात्री कृपया www. enquiry. indianrail. gov. in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.