
कुलतली, 9 मार्च . दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली थाना इलाके में घर में घुस कर डेढ़ साल के बच्चे के सामने एक विवाहिता से दुष्कर्म किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बुधवार (Wednesday) रात करीब 11 बजे घर में घुसकर आरोपित युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. उसकी चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े और मौके से भागने की कोशिश कर रहे आरोपित युवक नाजीर पुरकैत को पकड़ लिया. उसे कुलतली थाने की पुलिस (Police) को सौंप दिया गया.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घर में गृहिणी अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ अकेली थी. पीड़िता का पति काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता है. घटना के समय वह घर पर नहीं था. पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि आरोपित पहले से उसे जानता था. कभी-कभी फोन पर बात भी होती थी. इस घटना में पीड़िता ने खुद कुलतली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस (Police) ने उसकी शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है. आरोपी नाजीर पुरकैत को आज बारूईपुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया जाएगा. /भानुप्रिया