नारायण सांई के खिलाफ रेप का केस कराने वाली पीड़िता के पति पर हमला करने वाला गिरफ्तार

अहमदाबाद Ahmedabad . नारायण सांई के विरुद्ध रेप का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता के पति पर गुजरात के सूरत शहर के खटोदरा इलाके में जानलेवा हमला करने के मामले में 9 साल से वांछित आरोपी सुनील उर्फ शैलेन्द्र शाहू को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएएस) की टीम ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

एटीएस की टीम ने आरोपी को मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया इलाके से शनिवार को पकड़ा है. टीम को सूचना मिली थी कि पीड़िता के पति पर वर्ष 2014 में तीक्क्ष्ण हथियार से पीठ और जबड़े के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित सुनील मध्यप्रदेश के सुसनेर तहसील में स्थित आसाराम आश्रम में गौशाला में काम कर रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम ने वहां पहुंचकर नजर रखी. इस बीच पता चला कि वह अकोदिया इलाके में गौशाला के लिए चारा लेने आने वाला है. जैसे ही आरोपी शनिवार को चारा लेने के लिए अकोदिया आया उसे एटीएस की टीम ने घेर कर पकड़ लिया.

आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर सूरत शहर की खटोदरा पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी सुनील उर्फ शैलेन्द्र शाहू मूलरूप से मध्यप्रदेश के भोपाल का रहने वाला है. आरोपी 2014 में आसाराम के अहमदाबाद Ahmedabad स्थित मोटेरा आश्रम में काम करता था. वह जहां कहीं भी टेंट लगाना हो तो टेंट लगाने का काम करता था. 2014 में नारायण सांई पर रेप का मामला दर्ज होने पर आरोपी ने पीड़िता के पति पर हमला किया था. आरोपी पकड़ में न आए इसलिए तब से ही परिवार से अलग आश्रम में ही रह रहा था. अभी वह आश्रम की गौशाला में काम कर रहा था.