
6 शहरों में 14,890 से अधिक घरों को नल कनेक्शन से मौजूदा साढ़े 6 लाख आबादी को होगा लाभ
-द्वारका, मेहसाणा, गोधरा और भरूच में वाटर बॉडी कायाकल्प से 1.30 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र के तालाबों का होगा कायाकल्प
अहमदाबाद (Ahmedabad)/गांधीनगर (Gandhinagar) , 14 मार्च . गुजरात (Gujarat) शहरी विकास मिशन (जीयूडीएम) ने राज्य की 12 नगर पालिकाओं में जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 91.92 करोड़ रुपए सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 134.91 करोड़ रुपए के कार्यों को स्वीकृति दी है. हाल ही में गांधीनगर (Gandhinagar) में हुई राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (एसएलटीसी) की बैठक में इन कार्यों को मंजूरी दी गई.
जीयूडीएम ने इस बैठक में जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 91.92 करोड़ रुपए, तालाब नवीनीकरण के लिए 33.58 करोड़ रुपए, भूमिगत सीवरेज की 1 परियोजना के लिए 8.87 करोड़ रुपए तथा उद्यान परियोजना के लिए 54 लाख रुपए मंजूर किए हैं.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में पेश किए गए वर्ष 2023-24 के बजट में राज्य सरकार (State government) ने अमृत 2.0 के अंतर्गत जलापूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, बरसाती पानी की निकासी तथा तालाबों के विकास इत्यादि के लिए 1454 करोड़ रुपए का प्रावधान सुनिश्चित किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के शहरों के हर घर में नल के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) को लॉन्च किया था.
इन नगरपालिकाओं में होगा काम
जीयूडीएम ने जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए जिन 12 नगर पालिकाओं को अनुमति दी है उसमें राजुला नगर पालिका के लिए 15.58 करोड़ रुपए, ठासरा नगर पालिका के लिए 15.61 करोड़, बारडोली नगर पालिका के लिए 5.05 करोड़, वापी नगर पालिका के लिए 31.15 करोड़, सावली नगर पालिका के लिए 5.49 करोड़ और बोरीयावी नगर पालिका के लिए 19.04 करोड़ रुपए का समावेश होता है. इन 6 नगर पालिकाओं को दी गई जलापूर्ति परियोजनाओं की मंजूरी से मौजूदा साढ़े 6 लाख और भविष्य की अनुमानित 10 लाख आबादी को लाभ होगा. इसके अलावा 14,890 घरों को नए नल कनेक्शन भी प्रदान किए जाएंगे.
जीयूडीएम की बैठक में द्वारका, गोधरा, भरूच तथा मेहसाणा के तालाबों के नवीनीकरण के कुल 33.58 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट मंजूर किए गए.
तालाबों का होगा कायाकल्प
मंजूर किए गए इन 4 वाटर बॉडी के कायाकल्प प्रोजेक्ट से कुल 1.30 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र के तालाबों का कायाकल्प होगा. तालाबों में छोड़े जाने वाले सीवर के गंदे पानी को उचित तरीके से मोड़ कर शुद्धीकरण संयंत्र की ओर ले जाया जाएगा. जीयूडीएम की एसएलटीसी की बैठक में वलसाड नगर पालिका के 8.87 करोड़ रुपए के भूमिगत सीवरेज योजना के प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति मिलने के परिणामस्वरूप वलसाड के नए विकसित क्षेत्रों को प्रोजेक्ट के अंतर्गत शामिल किया जाएगा. वलसाड शहर की लगभग 9410 आबादी को इस भूमिगत सीवरेज योजना का लाभ मिलने के साथ नए 1570 घरों को कनेक्शन भी दिए जाएंगे.
/ बिनोद पांडेय