
बगहा, 12 मार्च . बगहा पुलिस (Police) जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव निवासी साइस्ता खां ने अपने पुत्र केहत्या (Murder) रों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस (Police) उप महानिरीक्षक चम्पारण से न्याय की गुहार लगाई है. साइस्ता खां ने पुलिस (Police) उप महानिरीक्षक को दिये गये आवेदन में बताया है कि 7 मई 2022 को उसके पुत्र कीहत्या (Murder) कर दी गई थी, उसने रामनगर थाना में एफआईआर (First Information Report) दर्ज कराई, जिसमें सदरे आलम समेत 6 अज्ञात लोगों को आरोपित किया.
आगे लिखा है कि पुलिस (Police) ने उस समय सदरे आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं की. इधर वह आरोपित खुलेआम घुम रहे हैं और धमकी भिजवा रहें हैं. जिसके वजह से इसको एवं इसके घरवालों को डर लग रहा है.
डीआईजी को दिए गये आवेदन में उसने बताया है कि कांड के अनुसंधानक को बार बार कहने के बावजूद भी वह अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने गुहार लगाई है कि अपने स्तर से मामले में जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करें.
नाथ तिवारी