
देहरादून (Dehradun) , 09 मार्च . उत्तराखंड एसटीएफ के साइबर क्राइम पुलिस (Police) स्टेशन ने 1250 करोड़ के घोटाले के गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी लुकआउट सर्कुलर के माध्यम से दिल्ली एयरपोर्ट से की गई है.
फर्जी वेबसाइट से फर्जी कंपनी के माध्यम से फर्जी ट्रेडिंग का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 13 अभियुक्तों की पहचान की गई है. चार आरोपितों को नोटिस दिया गया है. दो आरोपितों के विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी किए गए हैं. पिछले गिरफ्तार आरोपितों में एक को तेलंगाना के अलग-अलग थानों ने भी वांछित घोषित किया है.
वरिष्ठ पुलिस (Police) अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने गुरुवार (Thursday) को बताया कि साइबर क्राइम पुलिस (Police) स्टेशन को 4 सितम्बर को यह मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें उन्हें अज्ञान व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर सोना (Gold), रेड वाइन, मसाले आदि चीन से ऑनलाइन ट्रेडिंग का वादा कर 15 लाख रुपये की ठगी की गई थी. इस मामले में पुलिस (Police) ने आरोपित रोहित कुमार को पंजाब (Punjab) के फरीदकोट से हिरासत में लिया था जबकि दो आरोपितों को भोपाल (Bhopal) मध्य प्रदेश, एक को राउरकेला से तथा एक अभियुक्त को उत्तमनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. एक फिल्म निर्माता की संलिप्तता पाए जाने पर उसे नोटिस दिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस (Police) अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि दिल्ली स्थित कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों के विरुद्ध गैरजमानती वारंट के साथ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया. इनके अलावा नेपाली मूल के अन्य अभियुक्त जो दुबई और नेपाल में पैसे भेजने वाले हवाला संचालक का काम कर रहा था. गत माह दिल्ली से किया गया था. 10 हजार के दो इनामी अपराधियों को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया. इस पूरी प्रक्रिया में 1250 करोड़ का मामला संज्ञान में आया है. खाताधारक से जानकारी प्राप्त कर इस आरोपित जितेन्द्र कुमार को शकरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 7 मोबाइल, 18 डेविड कार्ड, 3738 डॉलर (Dollar), 3630 रुपये नकद, पासपोर्ट समेत लैपटाप बरामद किया गया है.
आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला, एसआई राहुल कापड़ी, एएसआई मनोज बेलवाल और हरेन्द्र भंडारी शामिल हैं.
/ साकेती/रामानुज