नवगठित 1200 तथा पुरानी 1439 ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलना प्रस्तावित- पशुपालन मंत्री

कटारिया

जयपुर (jaipur), 13 मार्च . पशुपालन मंत्री लाल चन्द कटारिया ने सोमवार (Monday) को विधानसभा में कहा कि मुख्य मंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में नवगठित 1 हजार 200 ग्राम पंचायतों तथा पुरानी 1 हजार 439 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध रूप से पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जाऩे प्रस्तावित किये गए हैं.

कटारिया ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक इन्द्रा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विधान सभा क्षेत्र बामनवास में पशुधन निशुल्क आरोग्य योजना अन्तर्गत वर्ष 2019-20 से माह फरवरी, 2023 (2022-23) तक कुल 2 लाख 68 हजार 543 पशुओं का इलाज किया गया है.

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बामनवास में 3 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, 1 पशुधन आरोग्य चल इकाई, 9 पशु चिकित्सालय तथा 36 पशु चिकित्सा उप केन्द्र सहित कुल 49 पशु चिकित्सा संस्थायें स्वीकृत हैं. कटारिया ने बताया कि इनमें विभागीय कार्मिकों के कुल 129 स्वीकृत पदों के विरूद्ध 58 कार्मिक कार्यरत हैं एवं 71 पद रिक्त हैं. उन्होंने कहा कि नवीन पशु चिकित्सा संस्थाएं आवश्यकता एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता अनुसार खोली जाती हैं.

/ईश्वर