
आगरा, 09 मार्च . आगरा (Agra) में पुलिस (Police) लाइन में पुलिस (Police)कर्मियों द्वारा जमकर होली मनाई गयी. पुलिस (Police)कर्मियों ने होली के दूसरे दिन डीएम और कमिश्नर संग जमकर होली खेली. पुलिस (Police)कर्मियों और आला अधिकारीयों ने इस दौरान एक दूसरे को होली लगा ढोली की थाप पर डांस कर त्यौहार का आनंद उठाया.
आगरा (Agra) में आज गुरुवार (Thursday) को पुलिस (Police)कर्मियों द्वारा धूमधाम के साथ होली का त्यौहार मनाया गया. पुलिस (Police) लाइन में पुलिस (Police)कर्मियों ने आला अधिकारीयों संग होली के त्यौहार का आनंद उठाया. पुलिस (Police) कर्मी होली के दिन बुधवार (Wednesday) को शहर सुरक्षा में तैनात रहे थे. इसके पश्चात आज गुरुवार (Thursday) को पुलिस (Police)कर्मियों ने आगरा (Agra) पुलिस (Police) लाइन में होली के त्यौहार का जमकर आनंद उठाया.
इस दौरान पुलिस (Police) कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह और डीएम नवनीत चहल संग अन्य आला अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे. पुलिस (Police) कर्मियों ने इस इस दौरान एक- दूसरे को रंग लगाकर त्यौहार का आनंद उठाया. इसके साथ ही पुलिस (Police) कर्मियों ने पुलिस (Police) कमिश्नर और डीएम संग ढोल के थाप पर डांस कर एक- दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.
/ श्रीकांत