बेगूसराय के रास्ते दो जुलाई तक चलेगी अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस

फाइल फोटो

बेगूसराय (begusarai) , 13 मार्च . बिहार (Bihar) के रास्ते असम से मध्य प्रदेश रेल रूट पर यात्रियों (Passengers) की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे (Railway)ने रानी कमलापति-अगरतला (Agartala) स्पेशल ट्रेन के परिचालन में छह महीने की और वृद्धि कर दी है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे (Railway)के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि यात्रियों (Passengers) की सुविधा के मद्देनजर रेलवे (Railway)द्वारा बेगूसराय (begusarai) और बरौनी जंक्शन के रास्ते रानी कमलापति (भोपाल (Bhopal) ) से अगरतला (Agartala) के बीच चलाए जा रही गाड़ी संख्या 01665 / 01666 रानी कमलापति-अगरतला (Agartala)-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है.

विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से अगरतला (Agartala) के लिए 29 जून तक एवं अगरतला (Agartala) से रानी कमलापति के लिए दो जुलाई तक परिचालित की जाएगी. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)-बक्सर-आरा-दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी जंक्शन-बेगूसराय (begusarai) -खगड़िया-नौगछिया-कटिहार के रास्ते रानी कमलापति और अगरतला (Agartala) के बीच गाड़ी संख्या-01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला (Agartala)-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जा रहा है.

यह स्पेशल ट्रेन अगरतला (Agartala) से प्रत्येक रविवार (Sunday) को तथा रानी कमलापति से प्रत्येक गुरूवार को खुलती है. गाड़ी के ठहराव एवं कोच संयोजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 01665 रानी कमलापति-अगरतला (Agartala) स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से प्रत्येक गुरूवार को 15.30 बजे खुलकर शनिवार (Saturday) को 19.55 बजे अगरतला (Agartala) पहुंचती है. वापसी में 01666 अगरतला (Agartala)-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन अगरतला (Agartala) से प्रत्येक रविवार (Sunday) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार (Tuesday) को 16.35 बजे रानी कमलापति पहुंचती है.