यूएस फेड के एक्शन के बाद ग्लोबल मार्केट में राहत के संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

यूएस फेड के एक्शन के बाद ग्लोबल मार्केट में राहत के संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली (New Delhi), 13 मार्च . सिग्नेचर बैंक (Bank) और एसवीबी पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) के एक्शन का असर वॉल स्ट्रीट पर तत्काल प्रभाव से दिखने लगा है. इसके पहले पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वॉल स्ट्रीट में 1.07 प्रतिशत से लेकर 1.76 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई थी. इसी तरह यूरोपीय बाजार में 1.32 प्रतिशत से लेकर 1.70 प्रतिशत तक टूटकर बंद हुए थे. दूसरी ओर आज एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है.

सिग्नेचर बैंक (Bank) और एसवीबी पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व एक्शन के कारण आज अमेरिकी बाजार में राहत नजर आ रहा है. डाओ फ्यूचर्स करीब 300 अंक उछलकर कारोबार करता नजर आ रहा है. जबकि इसके पहले पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार पूरी तरह से दबाव में कारोबार करते नजर आ रहे थे. पिछले कारोबारी सत्र में नैस्डेक 199.47 अंक यानी 1.76 प्रतिशत टूट कर 11,138.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 56.73 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,861.59 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया था. इसके अलावा डाओ जोंस 345.22 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 31,909.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ था.

पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे. एफटीएसई इंडेक्स 131.63 अंक यानी 1.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,748.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 95.21 अंक यानी 1.32 प्रतिशत टूट कर 7,220.67 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 205.24 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,427.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ था.

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख नजर आ रहा है. भारत के अलावा शेष 9 बाजारों में से चार सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 5 सूचकांकों में बढ़त बनी हुई है. एसजीएक्स निफ्टी 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,473 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 436.80 अंक यानी 2.21 प्रतिशत की बड़ी बढ़त के साथ 19,756.72 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ताइवान वेटेड इंडेक्स फिलहाल 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,551.17 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है. इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,400.76 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,254.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 448.72 अंक यानी 1.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ फिलहाल 27,695.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.69 प्रतिशत टूट कर 3,155.40 अंक के स्तर पर बना हुआ है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,559.32 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,762.22 अंक स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

/ योगिता