
कोलकाता (Kolkata) , 14 मार्च . उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल शनिवार (Saturday) को अतिरिक्त मेट्रो चलाएगी. उच्च माध्यमिक की परीक्षा मंगलवार (Tuesday) से शुरू हो चुकी है. मेट्रो रेल ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18 मार्च शनिवार (Saturday) और 25 मार्च शनिवार (Saturday) को आठ स्पेशल मेट्रो ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. यह मेट्रो दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के बीच चलेगी. आमतौर पर शनिवार (Saturday) को अन्य दिनों की अपेक्षा मेट्रों की संख्या कम होती है. चूंकि मेट्रो में कई परीक्षार्थी सफर करते हैं, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. ये ट्रेनें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि चार जोड़ी और मेट्रो चलेंगी. पहली मेट्रो सुबह 9.50 बजे दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए रवाना होगी. फिर सुबह 11:06 बजे दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष मेट्रो चलेगी. वहीं कवि सुभाष से मेट्रो सुबह दस बजे दक्षिणेश्वर के लिए रवाना होगी. फिर कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर जाने वाली मेट्रो 10:55 बजे रवाना होंगी.
फिर दोपहर 3:10 बजे कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर के लिए मेट्रो रवाना होगी. इस रूट पर एक और अतिरिक्त मेट्रो शाम 4:12 बजे चलेगी. वहीं, मेट्रो दक्षिणेश्वर से दोपहर 3:40 बजे रवाना होगी. यह कवि सुभाष तक जायेगी. इस रूट पर 4: 15 मिनट बजे एक और मेट्रो चलेगी. /भानुप्रिया