जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.बी.तिग्गा का निधन


ରାଧାକୃଷ୍ଣ ମନ୍ଦିର ପେଲେସ ଲାଇନ ଠାରେ ୧୩ ତମ ହରିହର ଭେଟ ଉତ୍ସବ

रायगढ़, 9 मार्च . जिला पंचायत रायगढ़ के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.बी.तिग्गा का निधन 8 मार्च को रात्रि लगभग 12 बजे रायगढ़ के छोटे अतरमुड़ा निवास स्थान पर हो गया. बीती रात में अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर (doctor) ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिला पंचायत पंचायत के साथ पूरे जिला प्रशासन की ओर से स्व. बी. बी. तिग्गा को विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार (Thursday) शाम को अतरमुडा, मेडिकल कॉलेज रोड, रायगढ़ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

/रघुवीर प्रधान