
जयपुर (jaipur), 14 मार्च . संसदीय कार्य मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने मंगलवार (Tuesday) को विधानसभा में कहा कि उप पंजीयक कार्यालयों में राजस्व अपवंचना के मामलों में ई- सॉफ्टवेयर में किसी प्रकार की खामी नहीं पाई गई है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत किये गए कूटरचित ई-ग्रास चालान की अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा समुचित जांच नहीं करने के कारण यह गड़बड़ी हुई है. उन्होंने आश्वस्त किया कि इन मामलों की जांच कर दोषी कार्मिकों को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
धारीवाल ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का वित्त मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि उप पंजीयक कार्यालयों में महालेखाकार (लेखा परीक्षा) जांच दल, जयपुर (jaipur) द्वारा राजस्व अपवंचना के मामले चिह्नित किये गए थे. उन्होंने कहा कि इन मामलों में ई-सॉफ्टवेयर में किसी भी प्रकार की तकनीकी खामी नहीं पाई गई है.
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री ने विधायक हमीर सिंह भायल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि महालेखाकार (लेखा परीक्षा) जांच दल, जयपुर (jaipur) द्वारा वर्ष 2020 से माह दिसम्बर, 2022 के दौरान विभिन्न उप पंजीयक कार्यालयों में राजस्व अपवंचना के मामले चिन्हित किए गए. उन्होंने इन मामलों का विवरण सदन के पटल पर रखा. उन्होंने कहा कि यह राजस्व वंचना रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति द्वारा कूटरचित ई-ग्रास चालान प्रस्तुत करने एवं संबंधित रजिस्ट्रार/उप रजिस्ट्रार द्वारा उसकी समुचित जांच नहीं करने के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि यह सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी के कारण नहीं हुआ है.