उदयपुर (Udaipur). सूरजपोल थाना पुलिस (Police) ने टूव्हीलर चोरी की गैंग का पर्दाफाश किया. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की गई है. दोनों आरोपी नशे के आदी होकर वाहन चोरी करते रहे हैं. मास्टर चाबी से लॉक खोलकर बाइक चुराना बताया.
थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि केलवाड़ा राजसमन्द हाल सवीना निवासी इमरान खान पुत्र मुबारक खान और रूपावतों का फला देवला बेकरिया निवासी धीराराम उर्फ धीरज पुत्र होना को गिरफ्तार किया. दोनों ने पूछताछ में एक दर्जन बाइक चुराना स्वीकार किया. आरोपियों की निशानदेही पर रेलवे (Railway)कॉलोनी के पास सुनसान जगह से 10 बाइक बरामद की गई.
दोनों से और भी बाइक मिलने की संभावना है. कार्रवाई में एसआइ विरमसिंह, एएसआइ सरदार सिंह, हैडकांस्टेबल शरीफ खान, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल कय्यूम खान, सुमेर सिंह की भूमिका रही. उल्लेखनीय है कि कमलावाड़ी निवासी विजय सिंह पुत्र पर्वत सिंह राणावत ने रिपोर्ट दी थी. बताया कि 27 फरवरी को दोपहर में होटल (Hotel) कमलावाड़ी के बाहर से बाइक चोरी हो गई.