
मुंबई (Mumbai) , 12 मार्च . मुंबई (Mumbai) के अंबोली इलाके में एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म की शिकायत अंबोली पुलिस (Police) स्टेशन में दर्ज की गई है. पुलिस (Police) टीम इस मामले में फरार आरोपित की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पुलिस (Police) के अनुसार पोलैंड की रहने वाली महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक का नाम मनीष गांधी है. महिला के अनुसार मनीष गांधी ने 2016 से 2022 के बीच कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही वह महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें लेने के बाद उसे ब्लैकमेल करता था.
बीते दिनों भी आरोपित ने सोशल मीडिया (Media) पर तस्वीरें लीक करने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे परेशान होकर महिला ने जब इसकी शिकायत थाने में की, तो मनीष गांधी फरार हो गया. अंबोली पुलिस (Police) स्टेशन की टीम आरोपित युवक की तलाश में जुटी है और महिला की मेडिकल जांच भी की जा रही है.
/राजबहादुर