मार्बल कारोबारी पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद . केलवा थाना क्षेत्र में 2 माह पूर्व मार्बल व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर उसे मरा समझ कर छोड़कर भागे आरोपियों से फरार चल रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थानाधिकारी सजंय गुर्जर ने बताया की प्रार्थी खेमराज पुत्र रामा रेबारी निवासी चणकारा ने रिपोर्ट देकर बताया था कि उसका भाई बाबूलाल रेबारी मार्बल ट्रेडिंग का काम करता है. उससे मारपीट कर आरोपी फरार हो गए थे. वांछित आरोपी जेवाना थाना फतहनगर निवासी देवीलाल पुत्र नारायण गाडरी को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.