
बुरहानपुर (Burhanpur) में शुरू हुआ दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद सम्मेलन, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई चर्चा
बुरहानपुर, 13 मार्च . जो काम एक महापौर अपनी पार्टी की सरकार होने पर सीधे नहीं कह पाता, वह हम महापौर परिषद के माध्यम से कहते हैं. यह एक ऐसा मंच है जहां सामूहिक रूप से किसी एक मुद्दे पर एकजुट होकर हम उसे हल कराने के लिए आवाज उठाते हैं. आज बुरहानपुर (Burhanpur) में यह सम्मेलन हो रहा है जो अपने आपमें मायने रखता है. अब तक बढ़े शहरों में ही महापौर सम्मेलन होते रहे हैं.
यह बात पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सोमवार (Monday) को शुरू हुई अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि बुरहानपुर (Burhanpur) में सोमवार (Monday) दोपहर 1 बजे से 2 दिवसीय महापौर सम्मेलन की शुरूआत हुई. इसमें देशभर के 31 शहरों के महापौरों ने शिरकत की. महापौर माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल ने देशभर से आए महापौरों की अगवानी बैंड बाजे के साथ की.
दरअसल हर साल महापौर परिषद की ओर से अलग-अलग शहरों में महापौर सम्मेलन आयोजित किया जाता है, लेकिन अधिकांशतः बड़े शहरों में ही यह आयोजन होता रहा है. यह पहला अवसर है जब बुरहानपुर (Burhanpur) जैसे छोटे से शहर में देशभर के महापौर एक साथ नजर आ रहे हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के शहरों से महापौर सम्मेलन में पहुंचे हैं. इस दौरान अतिथि के बतौर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद (Member of parliament) ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, कलेक्टर (Collector) भव्या मित्तल, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे, मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू आदि मौजूद रहे. पहला सत्र बहादरपुर रोड स्थित एक निजी होटल (Hotel) में हुआ जबकि दूसरा अन्य होटल (Hotel) में हुआ जहां महापौरों से वन टू वन चर्चा हुई. यहीं नई राष्ट्रीय अध्यक्ष के बतौर माधुरी अतुल पटेल का चयन किया गया.
महापौर बोलीं-राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन हम सब एक सेवक
सोमवार (Monday) सुबह बहादरपुर रोड स्थित एक होटल (Hotel) में अखिल भारतीय महापौर परिषद का 52वां वार्षिक सम्मेलन शुरू हुआ. पूर्व महापौर अतुल पटेल ने देशभर से आए महापौर को बैंड बाजे के साथ सभागृह तक पहुंचाया. स्वागत भाषण महापौर माधुरी पटेल ने दिया. इस दौरान उन्होंने कहा-सम्मेलन में आए जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक विचारधारा अलग अलग हो सकती है, लेकिन हम सबका लक्ष्य आमजन की सेवा करना ही है जो हम सब कर रहे हैं. हम एक परिवार की तरह हैं. इससे पहले नगर निगम द्वारा नगर में सुविधाएं जुटाई गई. सम्मेलन में देशभर से आए महापौर को संस्कृति, लोक कला, व्यापार, व्यवसाय, व्यंजन के साथ कपड़ा, केला के उत्पादन की जानकारी देंगे. प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे. उद्घाटन सत्र का आभार पूर्व महापौर अतुल पटेल ने किया.
ऐसे हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में माधुरी पटेल का चयन
अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं बैठक में चुनाव प्रस्तावित थे. इस दौरान रायपुर (Raipur) (Raipur) और पंजाब (Punjab) के महापौर ने बुरहानपुर (Burhanpur) की महापौर माधुरी अतुल पटेल का वरिष्ठता के आधार पर नाम प्रस्तावित किया. जिस पर अधिकांश महापौरों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई. तब उनका अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष के लिए चयन हुआ.
ताप्ती मैया की आरती की, आज पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे
पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया-आज देशभर के 31 शहरों से महापौर यहां आए और बैठक में शिरकत की. शाम में कुछ ऐतिहासिक स्थल देखे साथ ही ताप्ती मैया की आरती की कल भी महापौरों को नगर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. जिसमें कुंडी भंडारा, दरगाह ए हकीमी, गुरूद्वारा, राजघाट, आहूखाना आदि पर्यटन स्थल शामिल रहेंगे.
इन राज्यों से आए महापौर-
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली, जम्मु कश्मीर, मप्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात (Gujarat), तमिलनाडु (Tamil Nadu), हरियाणा (Haryana) , राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना.
/निलेश जूनागढ़े