
मीरजापुर, 12 मार्च . बाल विकास विभाग अब जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आधार कार्ड बनाने की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराएगा. इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग वाणी वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले 27,500 बच्चों को डाकघरों व बैंकों का चक्कर नहीं लगाना होगा. अब सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आधार कार्ड बनने की सुविधा शीघ्र उपलब्ध हो जाएगा. इस समय जिले में 26,68 केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है. इस कार्य में जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. योजना को संचालित करने के लिए अभी तीन परियोजनाओं में डेस्क टाप व टेबलेट उपलब्ध कराया गया है. शेष केन्द्रों पर प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उपलब्ध करा दिया जाएगा. सरकार की मंशा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नामांकन कार्य किए जाने से न केवल बच्चों के आधार नामांकन में विशेष तेजी आएगी, बल्कि प्रदेश सरकार की डीबीटी योजनाओं का समुचित लाभ भी उन्हें मिल पाएगा.
आधार के लिए जन्म प्रमाण पत्र की होगी जरूरत
बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष कागजात की जरूरत नहीं होती है. बस जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल से डिस्चार्ज पेपर की आवश्यकता होती है. इसके साथ बच्चे के माता या पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की भी जरूरत होती है. पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमैट्रिक न करके बच्चे के आधार कार्ड को उनके माता-पिता के आधार कार्ड से जोड़ा जाता है. बच्चे की उम्र 5 साल हो जाने पर उसके दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आधार केंद्र पर जाकर देना होगा.
/गिरजा शंकर