सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा युवक गंगा में डूबा

सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा युवक गंगा में डूबा

बैरकपुर, 14 मार्च . सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा एक युवक गंगा में डूबने के बाद से लापता है. लापता युवक का नाम आकाश धानुक (21) है. वह उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत गरुलिया नगर पालिका के 11 नंबर वार्ड निवासी है. आकाश रोजाना अपनी साइकिल से श्यामनगर अन्नपूर्णा कॉटन मिल के मैदान में व्यायाम करने जाता था. आकाश मंगलवार (Tuesday) सुबह पड़ोस की एक युवती के साथ प्रैक्टिस करने आया था. अभ्यास के बाद वह श्यामनगर स्कूल घाट पर नहाने चला गया. आकाश के साथ रहने वाली युवती ने घर फोन कर हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलने पर जगद्दल थाने की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची. गोताखोरों ने आकाश की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक युवक लंबे समय से सेना में भर्ती होने का सपना देख रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उस समय गंगा में ज्वार भाटा चल रहा था. कुछ देर तैरने के बाद आकाश लहरों के साथ बह गए. युवक किनारे से दूर चला गया और डूब गया. /भानुप्रिया