रतलाम: चलती कार में लगी अचानक आग, आरक्षक दंपत्ति व उनकी सास बाल-बाल बची


रतलाम: कार में अचानक आग लगने से आरक्षक दंपत्ति व उनकी सास बाल-बाल बची

रतलाम, 9 मार्च . जिले की सैलाना उपजेल के आरक्षक (प्रहरी) कपिल परमार, उनकी पत्नी व सास उस समय बाल-बाल बच गए, जब वह अपनी कार से रतलाम जा रहे थे. धामनोद केे निकट गुरुवार (Thursday) को दोपहर में अचानक उनकी कार में आग लग गई, उन्होंने सावधानी बरतते हुए कार से उतरकर दूर खड़े हो गए, जिससे तीनों की जान बच गई, अन्यथा तीनों ही जलती कार में बुरी तरह झुलस जाते.

आरक्षक कपिल परमार गुरुवार (Thursday) को अपनी पत्नी व सास के साथ जिला चिकित्सालय आ रहे थे. इसी दौरान रतलाम से लगभग 8-10 किलोमीटर दूर धामनोद में कार में अचानक आग लग गई, जिसकी लपटे दूर-दूर तक देखी गई. सैलाना नगर परिषद के फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है. लेकिन बताया गया है कि शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी.

/ शरद जोशी