
जम्मू, 11 मार्च हि.स.। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की ओर से शनिवार को जम्मू में उनके निवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में विभिन्न विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जबकि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाईं और न ही भाजपा नेता इस बैठक में शामिल हुए।
इस मौके पर डॉ फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज व्यापारी वर्ग और विभिन्न राजनीतिक दलों ने जम्मू बंद की कॉल दी थी। नौकरियों के लिए युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। प्रदेश में एक दिन कुछ कानून बनाए जाते हैं और फिर कुछ दिनों बाद उन कानूनों को बदल दिया जाता है।
ऐसे में प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा। वहां राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर उनके सामने प्रदेश के हालातों को उजागर करेगा। प्रदेश में पूर्ण राज्य का दर्जे के लिए विधानसभा चुनाव की मांग को उठाया जाएगा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी मिलेगा। इसके बाद फिर बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।