अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम


प्रयागराज| उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ है. दरअसल, 11 मार्च को शाइस्ता का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इसमें वह ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के साथ दिख रही है. साबिर वही शख्स है, जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी.

इधर, अतीक अहमद को अहमदाबाद Ahmedabad के साबरमती जेल से पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया जा सकता है. पुलिस का मानना है कि अतीक ने हत्याकांड की पूरी रूपरेखा साबरमती जेल में ही बनाई थी. पुलिस कोर्ट में रिमांड अर्जी लगाने के लिए दस्तावेज तैयार कर रही है. माना जा रहा कि अगले सप्ताह अतीक को प्रयागराज लाया जा सकता है.

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को नामजद किया था. इस मुकदमे में बाद में अतीक के बेटे असद को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम पर पहले ही ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है.

, , , ,