
जयपुर (jaipur), 12 मार्च . राजस्थान (Rajasthan) में रविवार (Sunday) को कोरोना से बड़ी राहत मिली. प्रदेश के डूंगरपुर (Dungarpur) को छोड़कर शेष 32 जिलों में 2051 सैम्पल्स की जांच में एकमात्र उदयपुर (Udaipur) जिले में एक नया संक्रमित सामने आया. रिकवरी नहीं होने के कारण इसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 37 हो गए.
प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से लगातार बढ़ रहे नए संक्रमितों के कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही थी. जबकि, रिकवरी दर कमजोर होने के कारण नए संक्रमितों में वृद्धि चिंता पैदा कर रही थी. लेकिन, रविवार (Sunday) को नए संक्रमितों में आई कमी ने राहत प्रदान की. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में रविवार (Sunday) को एकमात्र उदयपुर (Udaipur) जिले में एक नए संक्रमित की पुष्टि की गई.
/रोहित