
हरिद्वार (Haridwar) , 13 मार्च . ग्राम बिशनपुर में एक बार फिर से हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में आ धमका. जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर तत्काल वन दारोगा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. हाथियों को रोकने के लिए वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है.
रविवार (Sunday) की देर रात पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर में हाथियों का एक झुंड आबादी क्षेत्र में पहुंच गया. हाथियों के पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन दारोगा गौतम कुमार राठौर टीम के साथ बिशनपुर पहुंच. हाथियों को किसी तरह उन्होंने टीम के साथ जंगल की तरफ खदेड़ा. जिसके बाद हाथी वापस जंगल की तरफ लौट गए. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
हरिद्वार (Haridwar) रेंज के रेंजर दिनेश नौटियाल ने बताया की हाथियों का झुंड का रविवार (Sunday) की देर रात ग्रामीण क्षेत्र की तरफ आ रहा था. सूचना मिलते ही तत्काल क्षेत्र के वन दारोगा गौतम कुमार राठौर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हाथियों को जंगल में खदेड़ दिया गया. वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी है, जिससे हाथी आबादी की तरफ का रुख न कर सके. वन टीम में वन आरक्षी सतवीर, धर्मेंद्र, पवन खत्री आदि शामिल रहे.
/ रजनीकांत